विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2012

गैंगरेप पीड़ित की हालत में मामूली सुधार, संक्रमण बरकरार

गैंगरेप पीड़ित की हालत में मामूली सुधार, संक्रमण बरकरार
नई दिल्ली: दिल्ली में चलती बस में गैंगरेप का शिकार हुई लड़की की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, हालांकि मंगलवार रात को स्थिति बिगड़ने के बाद उसमें आज कुछ सुधार हुआ है।

सफदरजंग अस्पताल में लड़की का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक पीड़ित के शरीर में हो चुका संक्रमण अब भी गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। 16 दिसंबर की रात को गैंगरेप और बेरहमी से पिटाई का शिकार हुई 23-वर्षीय यह लड़की तभी से जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।

हर घंटे उसकी जांच कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उसका बिलुरुबिन 7.7 पर बना हुआ है, जिससे गंभीर संक्रमण के संकेत मिलते हैं। डॉक्टर ट्रांसफ्यूजन के जरिये उसके घटते प्लेटलेट काउंट को भी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और उनका कहना है कि उसकी हालत में सुधार के लिए उसके शरीर द्वारा खुद प्लेटलेट बनाना सबसे जरूरी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, गैंगरेप पीड़ित, मेडिकल बुलेटिन, Delhi Gangrape, Gangrape Survivor, Gangrape Victim, Medical Bulletin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com