बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अब नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. यह विवाद उनके ‘भोपाली' का अर्थ ‘समलैंगिक' होने” वाले बयान को लेकर खड़ा हुआ है. पत्रकार और सेलिब्रिटी मैनेजर रोहित पांडेय ने भोपाल (Bhopal) के नागरिकों को समलैंगिक कहने पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए वर्सोवा थाने में लिखित शिकायत दी है.
एक फिल्म समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को भोपाल पहुंचने से पहले ही एक ऑनलाइन चैनल को दिए अग्निहोत्री के साक्षात्कार का वीडियो वायरल हो गया. इसमें अग्निहोत्री ये कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘‘मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं, लेकिन मैं ‘भोपाली' नहीं हूं, क्योंकि भोपाली का एक अलग कोनोटेशन है. मतलब मैं आपको अकेले में समझाऊंगा, किसी भोपाली से पूछ लेना. किसी को बोलें... ये भोपाली है, इसका मतलब जनरली (सामान्य तौर पर) यह होता है कि वह समलैंगिक है. हां, नवाबी शौक वाला व्यक्ति....'' अग्निहोत्री की इस टिप्पणी का कई लोगों ने विरोध किया.
ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव नेता विपक्ष होंगे, योगी सरकार से करेंगे सवाल
अब उनकी ये टिप्पणी विवाद का विषय बनती जा रही है. आपको बता दें कि रोहित पांडेय मूल रूप से भोपाल के रहने वाले हैं रोहित की तरफ से ये शिकायत उनके वकील अली काशिफ खान देशमुख वरसोआ पुलिस थाने में दर्ज कराई. वहीं बीते दिन ही अग्निहोत्री पर पलटवार करते हुए दिग्विजय ने ट्वीट किया, ‘‘विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका निजी अनुभव हो सकता है, आम भोपाली का नहीं. मैं भी 1977 से भोपाल और भोपाल वासियों के संपर्क में हूं, लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा. आप कहीं भी रहे, संगत का असर तो होता ही है.''
VIDEO: UP: अखिलेश यादव होंगे नेता प्रतिपक्ष, सपा विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से चुने गए नेता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं