पीएम मोदी के खिलाफ कथित अपमानजनक बयान देने वाले कर्नाटक के मंत्री रोशन बेग के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
बेंगलुरु:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने से नाराज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कर्नाटक इकाई ने राज्य के मंत्री आर रोशन बेग के खिलाफ शनिवार को पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में पार्टी की शहर इकाई और बीजेपी विधायकों ने कहा कि बेग ने सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं जो पूरी तरह से अपमानजनक और बिल्कुल गलत हैं.
शिकायत में कहा गया है,‘‘ आपके संज्ञान में लाना प्रासंगिक है कि कर्नाटक के मंत्री रोशन बेग ने नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कई बयान जारी किए हैं जो पूरी तरह से अपमानजनक और झूठे हैं.’’ वायरल हुई एक वीडियो क्लिपिंग में दिखाया गया है कि बेग ने कथित रूप से अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इस वीडियो का जिक्र करते हुए नेताओं ने कहा कि बेग ने मर्यादा की सभी हदें पार कर दीं.
यह भी पढ़ें : शिवसेना ने कर्नाटक राज्य परिवहन की बसों पर लिख दिया 'जय महाराष्ट्र'
नेताओं ने शिकायत में कहा,‘‘ भारतीय दंड संहिता की धारा 99 के तहत यह एक दंडात्मक अपराध है. भाजपा आपराधिक शिकायत दर्ज कर रही है और रोशन बेग के खिलाफ एक मामला दर्ज करने का आग्रह करती है.’’ विधायकों बीएन विजय कुमार, अश्वतनारायण और शहर इकाई के अध्यक्ष सदाशिव तथा अन्य ने मालेश्वरम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
(इनपुट भाषा से)
शिकायत में कहा गया है,‘‘ आपके संज्ञान में लाना प्रासंगिक है कि कर्नाटक के मंत्री रोशन बेग ने नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कई बयान जारी किए हैं जो पूरी तरह से अपमानजनक और झूठे हैं.’’ वायरल हुई एक वीडियो क्लिपिंग में दिखाया गया है कि बेग ने कथित रूप से अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इस वीडियो का जिक्र करते हुए नेताओं ने कहा कि बेग ने मर्यादा की सभी हदें पार कर दीं.
यह भी पढ़ें : शिवसेना ने कर्नाटक राज्य परिवहन की बसों पर लिख दिया 'जय महाराष्ट्र'
नेताओं ने शिकायत में कहा,‘‘ भारतीय दंड संहिता की धारा 99 के तहत यह एक दंडात्मक अपराध है. भाजपा आपराधिक शिकायत दर्ज कर रही है और रोशन बेग के खिलाफ एक मामला दर्ज करने का आग्रह करती है.’’ विधायकों बीएन विजय कुमार, अश्वतनारायण और शहर इकाई के अध्यक्ष सदाशिव तथा अन्य ने मालेश्वरम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं