जिलों को निर्यात केन्द्र बनाने पर काम कर रहा है वाणिज्य मंत्रालयः अनुप्रिया पटेल

अनुप्रिया पटेल ने कहा- यदि हर जिले में ऐसे उत्पादों की पहचान कर ली गई जिसके निर्यात की संभावना है, तो हम निर्यात बढ़ाकर 400 अरब डालर का लक्ष्य हासिल कर लेंगे

जिलों को निर्यात केन्द्र बनाने पर काम कर रहा है वाणिज्य मंत्रालयः अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल (फाइल फोटो).

प्रयागराज:

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को यहां कहा कि उनका मंत्रालय देशभर में जिलों को निर्यात केंद्र के तौर पर विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है. केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद प्रथम नगर आगमन पर यहां सर्किट हाउस में पटेल ने संवाददाताओं को बताया, “यदि हर जिले में ऐसे उत्पादों की पहचान कर ली गई जिसके निर्यात की संभावना है, तो हम निर्यात बढ़ाकर 400 अरब डालर का लक्ष्य हासिल कर लेगें.”

एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना पर मंत्री ने कहा, “ओडीओपी योजना में उत्तर प्रदेश सरकार हर जिले में एक ऐसा उत्पाद चिह्नित करने का प्रयास कर रही है जो पारंपरिक रूप से वहां बनता आया है, उसे बढ़ाने के लिए सरकार वित्तीय, तकनीकी, विपणन सहायता उपलब्ध कराने का काम कर रही है.”

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केंद्र की स्टार्ट अप योजना पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश के युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार ने स्टार्ट अप योजना पर बहुत बल दिया है, इसका परिणाम है कि भारत दुनिया के सबसे बड़े स्टार्ट अप पारितंत्र के रूप से पहचाना जाने लगा है, आज देश में 50,000 से अधिक स्टार्टअप हैं जिन्हें देश के युवा संचालित कर रहे हैं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)