विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2012

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से तापमान में गिरावट

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी में सोमवार से बिजली व्यवस्था सुचारू तरीके से चालू कर दी जाएगी।
श्रीनगर: जम्मू-श्रीनगर में भारी बर्फबारी हो रही है। जम्मू-श्रीनगर हाइवे का रास्ता फिलहाल बनीहाल तक साफ करा लिया गया है। पिछले कुछ दिनों की बर्फबारी से वहां तीन दिन आवाजाही रुकी रही। बर्फ हटाने के काम में सेना के सड़क संगठन के जवान दिन रात लगे हुए हैं लेकिन फिसलन भरा रास्ता होने से लोगों के सामने मुश्किल आ रही हैं। पठानकोट में 40 साल बाद बर्फ पड़ी है।

सैलानियों के मंसूबे पर भी पानी फिर गया है। घाटी के लिए जरूरी सामान लेकर जा रहे ट्रक भी जहां तहां खड़े हैं। हाइवे के हिलस्टेशन पटनी टॉप पर भी भारी बर्फबारी हो रही है। उधर ठंड की वजह से नगर की डल झील का एक बड़ा हिस्सा जम गया है।  
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी में सोमवार से बिजली व्यवस्था सुचारू तरीके से चालू कर दी जाएगी। शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी के चलते राजधानी श्रीनगर समेत घाटी के तमाम हिस्से अंधेरे में थे। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पीर पंजाल की पहाड़ियों पर हुई भारी बर्फबारी के कारण बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई थी जिसे अब ठीक कर लिया गया है।

तापमान में अचानक आई कमी के कारण उत्तराखंड के पहाड़ पूरी तरह से बर्फ से ढंक गए हैं। इस बार देर रात हुई बारिश के बाद देहरादून राजपुर और किशननगर इलाके के एक बड़े हिस्से को सफेद चादर से ढंक दिया। मौसम विभाग ने पहले ही इलाके में बारिश की भविष्यवाणी की थी लेकिन देहरादून में बर्फ गिरने की बात नहीं कही गई थी। देहरादून में पिछली बार 1952 में बर्फ गिरी थी।
उधर, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। साथ ही पिछले दो दिनों से रुक−रुक कर हो रही बारिश ने ठिठुरन बढ़ाने का काम किया है। ठंड के चलते लखनऊ में 3 दिन के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

राजधानी दिल्ली में कोहरे से तो कुछ राहत मिली है लेकिन धूप नहीं खिलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शीतलहर और कोहरे से पिछले 1 महीने में पूरे उत्तर भारत में कम से कम सवा दो सौ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कड़ाके की ठंड की वजह से रविवार को जम्मू कश्मीर और यूपी में दो−दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा हिमाचल के चंबा में बिजली गिरने से दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cold Wave, Fog, Jammu And Kashmir, Pathankot, Snowfall, शीत लहर, जम्मू-कश्मीर, पठानकोट, बर्फबारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com