
Weather update: राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की सर्दी (Cold wave) जारी है. राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू (Mount Abu) में बुधवार रात लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में सीकर में रात का न्यूनतम तापमान मामूली वृद्धि के साथ 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह भीलवाड़ा में यह 1.8, चुरू में 3.4 , चित्तौड़गढ़ में 3.0, पिलानी में 3.9, गंगानगर में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली-NCR में फिर लौट सकती है शीतलहर, ठंड और गलन बरकरार
राजधानी जयपुर में मामूली गिरावट के साथ रात का न्यनूतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा. विभाग के अनुसार राज्य के अनेक हिस्सों में सर्दी का दौर जारी रहेगा. विभाग ने अगले 24 घंटे में अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, चित्तोडगढ़, झुंझुनू, सीकर, उदयपुर जिलों में शीतलहर से अति शीतलहर का अनुमान लगाया है. वहीं भीलवाड़ा, सीकर, झुंझुनूं, चित्तोडगढ़ जिले में कुछ जगह पाला पड़ने की संभावना जताई गई है.
श्रीनगर में ठंड और कोहरे की दोहरी मार, पारा माइनस में पहुंचा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं