विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2015

तीन क्रू मेंबर समेत कोस्‍टगार्ड का डोर्नियर विमान लापता

तीन क्रू मेंबर समेत कोस्‍टगार्ड का डोर्नियर विमान लापता
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
चेन्‍नई: इंडियन कोस्टगार्ड का निगरानी विमान डोर्नियर लापता हो गया है। विमान ने कल शाम पांच बजे चेन्नई बेस से उड़ान भरी थी और फिर वापस नही लौटा। इस विमान में पायलट सहित तीन लोग सवार थे। विमानन सूत्रों ने बताया कि विमान समुद्र की सामान्‍य निगरानी के लिए निकला था और रात नौ बजे उससे आखिरी सपंर्क हो पाया।

त्रिची के रडार ने नौ बजकर 23 मिनट में इसकी पोजिशन चेन्नई के 95 नॉटिकल माइल्स दक्षिण में ट्रैक की थी। पिछले साल ही कोस्टगार्ड में शामिल हुए इस विमान को कोस्टगार्ड के अनुभवी क्रू उड़ा रहे थे।

नौसेना और तटरक्षक ने लापता विमान की खोज और बचाव कार्य के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। विमान की तलाश में कोस्‍टगार्ड के पांच और नौसेना के चार युद्धपोतों के अलावा नौसेना के लंबी दूरी के विमान पी 8 आई जुटे हुए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि इसी साल मार्च में गोवा में नौसेना का डोर्नियर विमान हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें पायलट सहित तीन लोग मारे गए थे।

(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तटरक्षक, डोर्नियर विमान, विमान लापता, चेन्‍नई, नौसेना, Cost Guard, Dornier Aircraft, Dornier Aircraft Missing, Chennai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com