सीबीआई ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में सुप्रीम कोर्ट में आज स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। सूत्रों के मुताबिक उच्चतम न्यायालय को आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला तथा पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख के खिलाफ दायर नई एफआईआर का ब्योरा भी दिया।
जांच एजेंसी ने इस मामले में अभी तक 14 एफआईआर दायर की हैं।
हिंडाल्को को कोयला ब्लॉक आवंटित करने के लिए सीबीआई की एफआईआर झेल रहे पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख का साफ कहना है कि इस मामले में सीबीआई प्रधानमंत्री का नाम डाले बिना चार्जशीट कर ही नहीं सकती।
एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यह नहीं कह सकते कि उन्होंने सिर्फ दस्तखत किए हैं। इन फैसलों की एक पूरी प्रक्रिया होती है और प्रधानमंत्री को सारी जानकारी दी जाती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं