यह ख़बर 11 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जायसवाल ने एक घंटे के भीतर आवंटित किए तीन कोल ब्लॉक : रामगोपाल

खास बातें

  • सपा नेता रामगोपाल यादव का आरोप है कि श्रीप्रकाश जायसवाल के कोयला मंत्री बनते ही एक घंटे के भीतर तीन कोल ब्लॉक आवंटित किए गए।
नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। इस बार उन्होंने सीधे कोयलामंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को निशाना बनाया है। उनका आरोप है कि श्रीप्रकाश जायसवाल के कोयला मंत्री बनते ही एक घंटे के भीतर तीन कोल ब्लॉक आवंटित किए गए। गौरतलब है कि जायसवाल ने कोयला मंत्रालय की कमान 19 जनवरी, 2011 को संभाली थी।

वहीं कोयलामंत्री जायसवाल ने यादव के इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि वे पहले रिकॉर्ड चेक करें। उन्होंने कहा कि मैंने मंत्री बनने के बाद एक भी कोल ब्लॉक आवंटित नहीं किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रामगोपाल ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि कांग्रेस के मंत्रियों पर आरोप लग रहे हैं, उनकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आखिर कोयला मंत्री ने कोल ब्लॉक आवंटन में इतनी जल्दबाजी क्यों की?