यह ख़बर 09 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कोयला घोटाला : सीबीआई आज दायर करेगी पहली चार्जशीट

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कोयला खदान आवंटन घोटाले में सोमवार को आरोप पत्र दायर करेगी। जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार इसी दिन विशेष अदालत में आरोपपत्र भी दाखिल किया जा सकता है और सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में सूचित किया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने 11 फरवरी को पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई से एजेंसी द्वारा अंतिम रूप दिए गए छह मामलों में आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बारे में स्थिति रिपोर्ट देने को कहा था। सीबीआई ने 16 एफआईआर दर्ज की हैं। एजेंसी द्वारा 2006 तथा 2009, 1993 तथा 2004 के बीच कोयला खानों के आवंटन की शुरुआती जांच के बाद ये एफआईआर दर्ज किए गए थे।

सीबीआई शीर्ष अदालत को यह भी सूचित कर सकती है कि नौ राज्यों से जांच की अनुमति मांगी गई है, जो एजेंसी को अपने अधिकार क्षेत्र में जांच की अनुमति देने को अनिच्छुक हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सीबीआई को अंतिम रूप दिए गए सभी मामलों में मार्च के पहले सप्ताह तक आरोपपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन एजेंसी ने मार्च में अर्जी दायर कर आरोपपत्र दाखिल करने के लिए और समय देने का अनुरोध किया।