दिल्ली में ब्लैक फंगस के मरीज़ बढ़कर 500 हो गए हैं. ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की भी देश में दिल्ली में भारी कमी है. इंजेक्शन की कमी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा "ब्लैक फंगस के इलाज के लिए सेंटर बना लिए गए हैं. LNJP, GTB और राजीव गांधी अस्पताल में सेंटर बना लिए गए हैं, लेकिन दवा नही है. कल भी दिल्ली को ब्लैक फंगस के इलाज के लिए दवाई नही मिली.' उन्होंने कहा कि बिना दवाई के ब्लैक फंगस मरीज़ो का इलाज कैसे करें. एक दिन में 4 से 5 इंजेक्शन दिए जाते हैं, जब तक इंजेक्शन नही मिलेगा, इलाज भी कैसे करेंगे?"
VIDEO : कोरोना लॉकडाउन के बीच एक घोड़े का अंतिम संस्कार करने जुटे सैकड़ों लोग, FIR दर्ज
सीएम ने कहा कि अचानक ये बीमारी आई है. केंद्र सरकार अलग-अलग राज्यों को इंजेक्शन देती है लेकिन दवाई की मार्केट में बहुत कमी है. दवाई के प्रोडक्शन को बढ़ाने की ज़रूरत है. एक मरीज़ को 4 से 5 इंजेक्शन की ज़रूरत रोजाना होती है. दिल्ली में करीब 500 ब्लैक फंगस के मरीज़ हैं और रोजाना 2000 इंजेक्शन की ज़रूरत है. लेकिन दिल्ली सरकार को रोजाना 400 से 500 इंजेक्शन ही केंद्र सरकार से मिल रहे हैं.
बच्चों के लिए जल्द आएगी वैक्सीन! कोवैक्सीन को ट्रायल की इजाजत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं