विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2014

कोलकाता में नर्सरी की छात्रा से बदसुलूकी, अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

कोलकाता में नर्सरी की छात्रा से बदसुलूकी, अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
स्कूल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते अभिभावक
कोलकाता:

कोलकाता में नर्सरी की छात्रा से कथित रूप से बदसुलूकी के मामले में गुस्साए अभिभावकों ने सोमवार को आरोपी स्कूल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।

गुस्साए अभिभावकों के अनुसार, घटना तीन नवंबर को उस वक्त हुई, जब पिकनिक पर जाते समय स्कूल बस में एक स्कूलकर्मी ने बच्ची को बुरी नीयत से छूना शुरू कर दिया। बच्ची द्वारा रविवार को माता-पिता को आपबीती सुनाए जाने के बाद मामला सामने आया। प्रदर्शनकारी अभिभावकों में से एक ने कहा, 'स्कूल प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। घटना को एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।'

अभिभावकों और संरक्षकों ने कहा कि वे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर संशकित हैं। उन्होंने मांग की कि स्कूल मामले की जांच शुरू कराए। अभिभावकों को शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर मौजूद थी। मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज किया जाना अभी बाकी है। इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें जैसे ही शिकायत मिलेगी, हम जांच शुरू कर देंगे। वहीं, स्कूल प्रशासन ने भी अभिभावकों को मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता, बच्ची से बदसुलूकी, स्कूल में छेड़छाड़, छेड़खानी, Kolkata, Student Molested, Molestation Anger, POCSO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com