विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2015

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को पुलिस हिरासत में लिए जाने से अनंतनाग में झड़प

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को पुलिस हिरासत में लिए जाने से अनंतनाग में झड़प
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को पुलिस ने उनकी जनसभा से पहले हिरासत में ले लिया, जिसके बाद दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में गिलानी समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने कहा, 'गिलानी ने जब दक्षिण कश्मीर जाने की कोशिश की, तब हैदरपुरा स्थित उनके आवास के बाहर तैनात पुलिस के एक बड़े दल ने उन्हें हिरासत में ले लिया।'

कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष गिलानी ने अनंतनाग में जुम्मे की नमाज अदा करने की घोषणा की थी और वहां नमाज के बाद एक जनसभा को संबोधित करने की योजना बनाई गई थी। प्रवक्ता ने बताया कि गिलानी के साथ दर्जनों हुर्रियत नेता भी हिरासत में लिए गए हैं।

आपको बता दें कि इस साल 15 अप्रैल को नई दिल्ली से आने के बाद से अलवागवादी नेता को नजरबंद करके रखा गया था। लेकिन दो बार उन्हें इससे राहत दी गई थी, पहली बार एक मई को उन्हें एक रैली को संबोधित करने के लिए त्राल जाने की और दूसरी बार पांच जून को उन्हें अपना पासपोर्ट आवेदन दाखिल करने के लिए पासपोर्ट कार्यालय जाने की इजाजत दी गई थी। (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, हु्र्रियत कॉन्फ्रेंस, हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी, अनंतनाग, अली शाह गिलानी, Jammu Kashmir, Hurriyat Conference, Syed Ali Shah Geelani, Anantnag
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com