विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2015

एम्स को लेकर जम्मू में बंद, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

एम्स को लेकर जम्मू में बंद, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज
जम्मू: जम्मू क्षेत्र में एम्स की स्थापना की मांग को लेकर लगातार दूसरे दिन जम्मू सिटी में बंद का आयोजन किया गया और पुलिस ने झड़पों के बीच तीन जगहों पर एम्स समर्थक प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े।

जिला प्रशासन ने जम्मू जिले में शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए धारा 144 लगा दी। पुलिस ने हिंसक प्रदर्शन के दौरान आठ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम्मू सिटी में सरकार विरोधी रैलियां निकालीं और पुतले फूंके। वहीं एम्स समन्वय समिति (एसीसी) कार्यकर्ताओं ने शहर के कई इलाकों में वाहनों के काफिले के साथ रैलियां निकालीं। जब वे लोग ज्वेल, इंदिरा चौक और कची छावनी क्षेत्रों में पहुंचे, पुलिस ने उन्हें बीजेपी मुख्यालय की ओर बढ़ने से रोक दिया।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया।

जम्मू के एसपी राजीव पांडेय ने बताया, 'पुलिस ने तीन स्थानों पर प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। स्थिति को नियंत्रण में लाया जा रहा है। कोई घायल नहीं हुआ है।' उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को एक जगह से हटाया गया तो वह दूसरे स्थानों पर एकत्र हो गए नतीजतन उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू, जम्मू कश्मीर, एम्स, जम्मू एम्स, All India Institute Of Medical Sciences, AIIMS, AIIMS For Jammu, AIIMS In Jammu