पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
सिविल सर्विस डे के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं कभी किसी अफसर से निराश नहीं हुआ। यह सोचकर काम किया परमात्मा ने हर व्यक्ति में अच्छाई दी है। हमारा काम उस अच्छाई को पकड़ना है। पीएम मोदी के इस बयान को नौकरशाहों को लुभाने के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल, इससे पूर्व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नौकरशाहों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि उनकी सरकार 10-15 सालों तक कहीं जाने वाली नहीं है।
राजनीति में रुचि है तो इस्तीफा दें
केजरीवाल ने कहा कि हम कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन राजनीति नहीं। अगर आप राजनीति में रुचि रखते हैं तो इस्तीफा दें, चुनाव लड़ें और हमारा सामना करें।
10-15 सालों तक कहीं नहीं जाने वाले
उन्होंने कहा कि मेरी सरकार में दिल्ली की जनता की आकाक्षाओं को पूरा किया जाता है। लोग खुश हैं और सरकार इसी दिशा में बढ़ती रही तो हम अगले 10-15 सालों तक कहीं नहीं जाने वाले। चाहे आप पसंद करें या नहीं, लेकिन हम 10-15 सालों के लिए यहीं हैं। जो अधिकारी 45 से ऊपर के हैं, उनके पास कोई चारा नहीं है।
नौकरशाहों को पारदर्शी सरकार का हिस्सा होना चाहिए...
केजरीवाल ने कहा कि नौकरशाहों को ईमानदार, पारदर्शी सरकार का हिस्सा होना चाहिए और दिल्ली के लोगों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मेरी सरकार दिल्ली के लोगों की आकांक्षा को पूरा कर रही है। उन्होंने जबरदस्त और ऐतिहासिक जनादेश देकर हम पर भरोसा जताया है।’
राजनीति में रुचि है तो इस्तीफा दें
केजरीवाल ने कहा कि हम कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन राजनीति नहीं। अगर आप राजनीति में रुचि रखते हैं तो इस्तीफा दें, चुनाव लड़ें और हमारा सामना करें।
10-15 सालों तक कहीं नहीं जाने वाले
उन्होंने कहा कि मेरी सरकार में दिल्ली की जनता की आकाक्षाओं को पूरा किया जाता है। लोग खुश हैं और सरकार इसी दिशा में बढ़ती रही तो हम अगले 10-15 सालों तक कहीं नहीं जाने वाले। चाहे आप पसंद करें या नहीं, लेकिन हम 10-15 सालों के लिए यहीं हैं। जो अधिकारी 45 से ऊपर के हैं, उनके पास कोई चारा नहीं है।
नौकरशाहों को पारदर्शी सरकार का हिस्सा होना चाहिए...
केजरीवाल ने कहा कि नौकरशाहों को ईमानदार, पारदर्शी सरकार का हिस्सा होना चाहिए और दिल्ली के लोगों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मेरी सरकार दिल्ली के लोगों की आकांक्षा को पूरा कर रही है। उन्होंने जबरदस्त और ऐतिहासिक जनादेश देकर हम पर भरोसा जताया है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं