मद्रास यूनिवर्सिटी में नागरिकता कानून के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन.
चेन्नई:
नागरिकता कानून में संशोधन के खिलाफ मद्रास विश्वविद्यालय के छात्रों के एक वर्ग ने मंगलवार को दूसरे दिन भी यहां स्थित मरीना परिसर में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा, जबकि इस बीच पुलिस परिसर में प्रवेश कर गई. मरीना समुद्र तट के ठीक सामने स्थित विशाल परिसर में प्रदर्शनकारी धरने पर बैठे, जिन्होंने नागरिकता अधिनियम में संशोधन को वापस लेने की मांग की और इसके खिलाफ नारे लगाए. पुलिसकर्मी, इस बीच विश्वविद्यालय परिसर के अंदर प्रवेश कर गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं