विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2019

'पुलिसवालों ने मेरी दुकान में की तोड़फोड़ और...', सीलमपुर के दुकानदार ने CCTV से साथ दर्ज कराई शिकायत

नागरिकता कानून (Citizenship Act) के खिलाफ सीलमपुर में मंगलवार को भड़की हिंसा के दौरान एक विकलांग दुकानदार की दुकान भी तोड़ दी गई. दुकानदार अनीस मलिक ने शिकायत की है कि पुलिस ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ की.

नागरिकता कानून को लेकर सीलमपुर में दिल्ली पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की हुई थी झड़प.

नई दिल्ली:

नागरिकता कानून (Citizenship Act) के खिलाफ सीलमपुर में मंगलवार को भड़की हिंसा के दौरान एक विकलांग दुकानदार की दुकान भी तोड़ दी गई. दुकानदार अनीस मलिक ने शिकायत की है कि पुलिस ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ की. अनीस मलिक का कहना है कि पुलिस ने उसे दुकान बंद कर जाने को कहा. वह शटर गिराकर निकल गया. भीतर दो कामगार थे, लेकिन इसके बाद पुलिस घुसी, उसने तोड़फोड़ की और दोनों की पिटाई भी की. अनीस मलिक ने यह शिकायत सीसीटीवी फुटेज के साथ दर्ज कराई है. 

अनीस मलिक ने NDTV को बताया कि '2 बजे तक मैं खुद दुकान में मौजूद था और प्रदर्शन भी शांतिपूर्ण चल रह था. इसके बाद अचानक भगदड़ मच गई. इसके बाद पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. मौके पर पुलिस ही पुलिस थी. इसके बाद पुलिसवालों ने कहा कि आप हैंडीकैप्ड हैं, खुद से चल फिर नहीं सकते हो, इसलिए आप दुकान बंद करके घर चले जाओ, क्योंकि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसके बाद मैं शटर गिराकर घर चला गया. फिर मेरे पास चार बजे कॉल आई कि पुलिस वाले ने मेरी दुकान तोड़ दी है  फिर मेरे पास वीडियो भेजा, जिसमें पुलिस वाले दुकान तोड़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने मेरा कम्प्यूटर, डेस्कटॉप, प्रिंटर सबकुछ तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि मैंने शाम को 112 नंबर पर कॉल किया और अपनी शिकायत दर्ज कराई. 

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद दिल्ली के उत्तर-पूर्व जिले में लगाई गई धारा-144: ANI

पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर 
दिल्ली के जामिया और सीलमपुर इलाक़ों में हिंसा के बाद पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नज़र है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफ़वाह फैलाने को लेकर चेतावनी दी है. साथ ही पुलिस उपद्रवियों की पहचान के लिए सभी तरह के फुटेज खंगाल रही है, जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर घूम रही हैं पुलिस उनकी भी जांच कर रही है.

सीलमपुर-जाफराबाद हिंसा: पुलिस ने दर्ज की 3 FIR, 6 लोग गिरफ्तार, बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

कुल छह लोग किए गए हैं गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और जाफराबाद में हुई हिंसा के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है. कुल छह लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं. हिंसा में शामिल और लोगों की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. सीलमपुर और जाफराबाद के अलावा बृजपुरी थाने में भी एक एफ़आईआर दर्ज की गई है. एफ़आईआर के मुताबिक़ प्रदर्शन में आपराधिक किस्म के लोग भी थे, जिन्होंने हिंसा भड़काई. 

सीलमपुर में CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बस चालक की सूझ बूझ के चलते स्कूली छात्र सुरक्षित घर पहुंचा

अचानक भड़की थी हिंसा
बता दें कि मंगलवार दोपहर सीलमपुर और जाफराबाद में नागरिकता संशोधन क़ानून और जामिया में हुई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान अचानक हिंसा भड़क गई थी. प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में आगज़नी और तोड़-फोड़ की. बच्चों से भरी स्कूली बस पर भी पथराव किए गए. प्रदर्शनकारियों ने दो पुलिस चौकियों को भी आग के हवाले कर दिया. पथराव के जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज के साथ-साथ आंसू गैस के गोले दागे.

Citizenship Amendment Act: क्या है नागरिकता संशोधन कानून? जानिए इसके बारे में सब कुछ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बहराइच में सोती हुई बच्ची पर किया भेड़िये ने हमला, आखिर कब खत्म होगा आदमखोर का आतंक
'पुलिसवालों ने मेरी दुकान में की तोड़फोड़ और...', सीलमपुर के दुकानदार ने CCTV से साथ दर्ज कराई शिकायत
हाथरस का दर्दः टक्कर से 60 मीटर दूर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल, हामिद का तो संसार ही उजड़ गया
Next Article
हाथरस का दर्दः टक्कर से 60 मीटर दूर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल, हामिद का तो संसार ही उजड़ गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com