पश्चिम दिल्ली के विकासपुरी इलाके में आज तड़के एक चर्च में दो अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह 4.19 मिनट पर हुई, जो सीसीटीवी में दर्ज हो गई। पुलिस ने विकासपुरी थाने में मामला दर्ज किया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
‘अवर लेडी ऑफ ग्रेसेस चर्च’ के सहायक फादर बलराज ने बताया, सुबह 4.19 मिनट पर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उनमें से एक चर्च परिसर में प्रवेश कर गया और एक शीशा तोड़ दिया। एक मिनट के बाद उसे निकलते हुए फुटेज में देखा गया है और वह एक मूर्ति नीचे खींच रहा है। यह घटना सुबह 6.30 पर बलराज के चर्च पहुंचने पर प्रकाश में आया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा जहां से अपराध और फॉरेंसिक दल ने परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं। हमने फादर बलराज और अन्य लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं और एक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और दोनों व्यक्तियों की पहचान और पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं