विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2016

'हेलीकॉप्टर घोटाले' पर घिरी कांग्रेस, बीजेपी हुई हमलावर

'हेलीकॉप्टर घोटाले' पर घिरी कांग्रेस, बीजेपी हुई हमलावर
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर संसद में घिरी बीजेपी ने अगस्टावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे का मामला उठाकर कांग्रेस पर पलटवार किया है। सोमवार को बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने लोकसभा में ये मामला उठाते हुए इस पर सदन में चर्चा और जांच की मांग की है।

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि इटली की अदालत ने इस घोटाले में यूपीए की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इटली की सरकार ने अप्रैल 2013 में भारत सरकार से दस्तावेज़ मांगे थे लेकिन सरकार ने मार्च 2014 तक कोई जवाब नहीं दिया और फिर सिर्फ़ तीन दस्तावेज़ मुहैया करवाए।

ये मामला 2010 का है जब यूपीए सरकार ने VVIP के लिए इटली की कंपनी फ़िनमेकैनिका (Finmeccanica) से 3600 करोड़ में 12 हेलीकॉप्टर खरीदने का फ़ैसला किया था, लेकिन घोटाले के आरोपों के बाद उसे रद्द कर दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड सरकार, हरीश रावत, संसद, अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील, कांग्रेस, बीजेपी, मीनाक्षी लेखी, Uttarakhand, Harish Rawat, Parliament, AgustaWestland Helicopter, Congress, BJP, Meenakshi Lekhi