केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके बेटे और पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने पिता की मौत के बाद भारी मन से एक फोटो ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी.
चिराग पासवान ने लिखा, 'पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं.'
पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 8, 2020
Miss you Papa... pic.twitter.com/Qc9wF6Jl6Z
रामविलास पासवान ने गुरुवार को अस्पताल में आखिरी सांसें लीं. वह 74 वर्ष के थे. दिल्ली के अस्पताल में कुछ दिन पहले ही रामविलास पासवान की हार्ट सर्जरी हुई थी.
रामविलास पासवान: पुलिस की नौकरी छोड़ राजनीति में रखा था कदम
रविवार को उनकी सर्जर के बाद चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा था, 'पिछले कई दिनों से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा. ज़रूरत पड़ने पर सम्भवतः कुछ हफ़्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े. संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं