
लोजपा नेता चिराग पासवान (Chirag paswan) ने नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar Chief Minister) पद की शपथ लेने के साथ ही ट्वीट कर उन पर तंज कसा है. नीतीश के शपथ के ऐन वक्त किए गए ट्वीट में चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई. उम्मीद है कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए (NDA) के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
चिराग ने एक और ट्वीट कर कहा, आपको 4 लाख बिहारियों द्वारा बनाया गया #बिहार1stबिहारी1st विजन डॉक्यूमेंट भेज रहा हूं. ताकि उसमें से भी जो कार्य आप पूरा कर सकें वह कर दें. एक बार पुनः आप को मुख्यमंत्री बनने की और भारतीय जनता पार्टी को आप को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बधाई.
आदरणीय @NitishKumar जी को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई। आशा करता हूँ सरकार अपना कार्यकाल पुरा करेगी और आप एन॰डी॰ए॰ के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 16, 2020
गौरतलब है कि चिराग पासवान बिहार चुनाव के दौरान लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर रहे हैं. उन्होंने जदयू की सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर पार्टी को नुकसान पहुंचाया. जदयू इस कारण 43 सीटें ही जीत पाई, जबकि भाजपा 74 सीटों से साथ एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.
चिराग ने एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहने की उम्मीद जताने के साथ नीतीश कुमार के पहले पाला बदलने की घटना को भी परोक्ष रूप से याद दिलाया. नीतीश ने 2015 में चुनाव राजद के साथ मिलकर लड़ा था. हालांकि डेढ़ साल बाद ही उन्होंने राजद का साथ छोड़ भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं