विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2021

भारत और चीन के बीच लंबित मुद्दे संदेह के कारण हल होने में समय लेते हैं: सीडीएस  

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने भारत और चीन को लेकर कहा कि दोनों देशों के बीच संदेह है और मुद्दों को हल करने में समय लगता है. रावत ने कहा कि चीन के साथ सीमा मुद्दे को व्‍यापक रूप से देखना चाहिए. उत्तर पूर्व या लद्दाख को अलग से न देखें. 

भारत और चीन के बीच लंबित मुद्दे संदेह के कारण हल होने में समय लेते हैं: सीडीएस  
बिपिन रावत ने कहा कि अब मुद्दों को सैन्य, विदेशी मामलों और राजनीतिक स्तर पर होने वाली बातचीत के जरिये हल किया जा रहा है. (फाइल फोटो)
गुवाहाटी:

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) ने शनिवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख ( East Ladakh) में एलएसी से संबंधित चीन के साथ लंबित मुद्दों को बातचीत के माध्यम से हल किया जा रहा है, दोनों देशों के बीच संदेह है और मुद्दों को हल करने में समय लगता है. गुवाहाटी में एक कार्यक्रम के दौरान एक सवाल के जवाब में सीडीएस रावत ने कहा कि चीन के साथ सीमा मुद्दे को व्‍यापक रूप से देखना चाहिए. "उत्तर पूर्व या लद्दाख को अलग से न देखें." 

उन्होंने कहा, "2020 में हमें थोड़ी समस्या हुई थी. अब मुद्दों को सैन्य स्तर, विदेशी मामलों के स्तर और राजनीतिक स्तर पर होने वाली बातचीत के माध्यम से हल किया जा रहा है."

"जो मुद्दे थे, उन्‍हें हमें आराम करने देना चाहिए और हमें पूरा विश्वास है कि हम अपने सीमा मुद्दों को हल करने में सक्षम होंगे. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. ये मुद्दे अतीत में हुए हैं और हम इन्‍हें हल करने में सक्षम हैं. चूंकि दोनों देशों के बीच संदेह है, इसलिए उन्हें (मुद्दों को) हल करने में समय लगता है."

उन्‍होंने कहा कि सुमदोरोंग चू में भी यही हुआ, इसे हल करने में बहुत लंबा समय लगा. वास्तव में, इस बार यह 1980 के दशक की तुलना में बहुत तेजी से हल हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि आपको अपने सिस्‍टम में विश्‍वास होना चाहिए, विशेष रूप से अपने सशस्‍त्र बलों पर . 

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ चीनी निर्माण के बाद पैंगोंग झील, गोगरा हाइट्स और हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र के दोनों किनारों सहित दोनों देशों के बीच तीन प्रमुख विवाद के क्षेत्र उभरे थे. 

- - ये भी पढ़ें - -
* किसी भी युद्ध अभियान में वायु शक्ति की बड़ी भूमिका : बिपिन रावत के बयान पर बोले वायुसेना प्रमुख
* गलवान के बाद चीन को एहसास हुआ, उन्हें बेहतर ट्रेनिंग की ज़रूरत है : जनरल बिपिन रावत
* देश किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेगा : चीन के साथ तनाव पर बोले जनरल बिपिन रावत
* HEADING HERE

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com