विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2016

चीन यदि ब्रह्मपुत्र पर बांध बनाता है तो भारत उसका जवाब देगा : रेणुका चौधरी

चीन यदि ब्रह्मपुत्र पर बांध बनाता है तो भारत उसका जवाब देगा : रेणुका चौधरी
रेणुका चौधरी (फाइल फोटो)
शिलांग: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण एवं वन मामलों पर संसद की स्थायी समिति की अध्यक्ष रेणुका चौधरी ने आज कहा कि यद्यपि ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन के बांध निर्माण का मुद्दा काल्पनिक है लेकिन अगर चीन इस तरह का कदम उठाता है तो भारत के पास उसका जवाब होगा.

चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर वह (चीन) ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाता है, तो भारत के पास उसका जवाब होगा.’’ कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘इस समय स्थिति काल्पनिक है और यह संवेदनशील मुद्दा है. ऐसी स्थिति उपजने पर इस संबंध में भारत सरकार को फैसला करना है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि अब तक ऐसा नहीं हुआ है इसलिए हमें काफी सावधानी बरतनी चाहिए कि हम अफवाह को नहीं बढ़ावा दें.’’ चौधरी 11 सदस्यीय दल के नेता के तौर पर आई थीं, जिसने यहां नॉर्थ ईस्टर्न स्पेस ऐप्लिकेशन सेंटर (एनईएसएसी) की गतिविधियों की समीक्षा की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
चीन यदि ब्रह्मपुत्र पर बांध बनाता है तो भारत उसका जवाब देगा : रेणुका चौधरी
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com