विज्ञापन
This Article is From May 21, 2015

हैदराबाद : कॉल सेंटर कर्मी महिला से एटीएम में लूटपाट करने वाला गिरफ्तार

हैदराबाद : कॉल सेंटर कर्मी महिला से एटीएम में लूटपाट करने वाला गिरफ्तार
हैदराबाद: हैदराबाद से लूट की डरावनी तस्वीरें सामने आयी हैं। यहां के एक एटीएम में एक बदमाश ने गोली चला दी। बदमाश एटीएम में मौजूद एक महिला से उसकी ज्वैलरी और एटीएम कार्ड भी लेकर फरार हो गया। हैदराबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कडप्‍पा जिले का रहने वाला है। उसके तीन साथियों को भी  पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन सब के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

इससे पहले पुलिस ने इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था जि‍समें साफ देखा जा सकता है कि आधा चेहरा ढके हुए बदमाश कॉल सेंटर में काम करने वाली 25 वर्षीय श्रीलता नाम की महिला के साथ एटीएम में खड़ा है।


श्रीलता को उस बदमाश ने बुधवार सुबह एटीएम में ही रोक लिया और उससे पैसे मागने लगा। इसके बाद बदमाश ने दीवार की तरफ एक गोली चलाई और महिला से उसका एटीएम व पिन नंबर ले लिया और दोपहिया वाहन पर फरार हो गया। कुछ ही घंटों बाद बदमाश ने किसी दूसरे एटीएम से 2,500 रुपये निकाल भी लिए।
----- ----- ----- ----- -----
देखें वीडियो रिपोर्ट
----- ----- ----- ----- -----

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद, लूट, तस्वीर, एटीएम, ज्वैलरी, Hyderabad, Call Centre, Employee, ATM
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com