
आज जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की जयंती है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन है
पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है
सोनिया गांधी ने उनकी विरासत को कमजोर करने का आरोप लगाया है
सरदार वल्लभभाई पटेल का वह कदम, और जवाहरलाल नेहरू ने कहा- मैं अपनी उपयोगिता खो चुका हूं
1962 के युद्ध में चीन से हार के बाद जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की वैश्विक स्तर पर छवि कमजोर तो हुई ही. देश की सियासत में उनकी छवि पर भी बुरा असर पड़ा. विपक्ष पूरी तरह हमलावर था. हार के साल भर बाद अंतत: नेहरू ने अपनी चुप्पी तोड़ी. विख्यात इतिहासकार रामचंद्र गुहा अपनी किताब 'इंडिया आफ्टर गांधी' में लिखते हैं, 'जून 1963 में नेहरू ने एक प्रेस कांफ्रेंस की. वह पिछले कई महीनों में पहली बार प्रेस के सामने आ रहे थे. और जब नेहरू ने बोलना शुरू किया तो करीब डेढ़ घंटे बोलते रहे. प्रेस कांफ्रेंस में चीनी प्रधानमंत्री के प्रति उन्होंने अपनी भड़ास जमकर निकाली'. हार पर नेहरू ने कहा, 'चीन एक सैनिक मानसिकता का राष्ट्र है जो हमेशा सैन्य साजो-सामान को मजबूत करने पर जोर देता है....यह उनके अतीत के गृहयुद्ध की ही एक निरंतरता है. इसलिये आमतौर पर वे मजबूत स्थिति में हैं'. नेहरू ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में विपक्षी नेताओ पर भी निशाना साधा और यहां तक कह डाला कि 'हमारे विपक्षी नेताओं की आदत है कि वे बिना किसी सिद्धांत के हर किसी से गठजोड़ कर लेते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि वे चीनियों से गठजोड़ कर लें'.
इंदिरा गांधी राज कपूर की बेटी से कराना चाहती थीं बेटे राजीव की शादी, यह थी वजह
...और विपक्ष का हो गया गठजोड़
जवाहरलाल नेहरू ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में विपक्षी नेताओं के गठजोड़ का ज़िक्र किया था और कुछ दिनों बाद हुआ भी वैसा ही. विपक्ष के तमाम नेताओं ने नेहरू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जिसमें मीनू मसानी, जेबी कृपलानी और राम मनोहर लोहिया जैसे कद्दावर नेता शामिल थे. नेहरू सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया. बकौल रामचंद्र गुहा, 'यह एक ऐसा कदम था जिसकी आजादी के बाद से नवंबर 1962 तक किसी ने कल्पना भी नहीं की थी'. हालांकि सरकार के पास पर्याप्त बहुमत था और सरकार पर किसी तरह का खतरा नहीं था, लेकिन विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस देखने लायक थी. बहस 4 दिनों तक चलती रही और कांग्रेस सरकार पर एक के बाद एक आरोप लगे.
जब नेहरू की मौजूदगी में फिरोज गांधी ने पत्नी इंदिरा को कहा फासीवादी, पढ़ें पूरा किस्सा
VIDEO: क्या हम सरदार पटेल की विचारों की ऊंचाई भी छू पाएंगे?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं