विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2011

पुलिस ने गुड़गांव में बाल मजदूर को मुक्त कराया

गुड़गांव: दिल्ली के उपनगरीय इलाके गुड़गांव में बुधवार को पुलिस ने एक आठ वर्षीय बाल मजदूर को उसके मालिक के चंगुल से मुक्त करा लिया। पुलिस ने मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "गैर सरकारी संगठन शक्तिवाहिनी की मदद से पुलिस ने डीएलएफ फेज वन से बच्चे को उसके मालिक के चंगुल से मुक्त करा लिया।" अधिकारी ने बताया कि बच्चे का मालिक एक व्यवसायी है और वह उसे काफी यातना देता था। अधिकारी ने बताया, "हमें सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में एक बच्चे से मजदूरी कराई जा रही है और उसके साथ काफी बुरा बर्ताव किया जा रहा है। उसके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं।" अधिकारी के मुताबिक मुक्त कराए गए बच्चे को बाल कल्याण गृह भेज दिया गया है। पुलिस ने ईश्वर दास गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाल मजूदरी, गिरफ्तार, पुलिस