विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2014

मेरठ में बाल कैदियों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत

मेरठ में बाल कैदियों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत
मेरठ:

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बाल सुधार गृह में बंद बाल कैदियों ने कल शाम पुलिस पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। आज सुबह इलाज के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में 25 बाल कैदियों को नामजद किया है। साथ ही 125 अज्ञात कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल, बाल कैदियों को पेशी के लिए कल बुलंदशहर ले जाया गया था, जहां से लौटने के बाद कैदियों ने दारोगा को बंधक बना लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। दूसरे पुलिसकर्मियों पर भी बाल कैदियों ने पथराव किया।

इन लोगों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की। हालात बिगड़ता देख आसपास की थानों से पुलिस बल बुलाया गया, जिसके बाद उन पर काबू पाया जा सका।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com