विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2013

दिल्ली के तिमारपुर में गेट गिरा, एक बच्चे के मौत, एक घायल

नई दिल्ली: दिल्ली के तिमारपुर इलाके में लोहे का गेट गिरने से तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई और उसके साथ खेल रहा दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार घटना उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके के टीचर्स कालोनी की है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि इस गेट को 10 दिन पहले ही लगाया गया था।

वहीं, इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। बीजेपी ने राज्य सरकार से इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात कही है। इलाके के कांग्रेसी विधायक ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में दुर्घटना, तिमारपुर में गेट गिरा, नया गेट गिरा, Delhi Accident, Gate Fall In Timarpur