विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 24, 2016

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने बुलेटप्रूफ खिड़कियों वाले 9 एकड़ में फैले आलीशान आवास में किया गृह प्रवेश

Read Time: 3 mins
तेलंगाना के सीएम केसीआर ने बुलेटप्रूफ खिड़कियों वाले 9 एकड़ में फैले आलीशान आवास में किया गृह प्रवेश
हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने गुरुवार सुबह पारंपरिक गृह प्रवेश पूजा के बाद अपने नए आलीशान घर में रहना शुरू कर दिया.

हैदराबाद के बीचोंबीच बेगमपेट इलाके में पूरे नौ एकड़ में फैले इस घर में बुलेटप्रूफ खिड़कियां लगी हैं. इस घर में 250 लोगों के बैठने की व्यवस्था वाला एक थिएटर है और उसे ऑडिटोरियम की तरह इस्तेमाल किए जाने पर दोगुने लोगों को बिठाया जा सकता है.



इस परिसर में कुछ वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के लिए भी घर बने हैं, एक बहुत बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल है और एक मिनी सेक्रेटेरिएट भी है, जिसमें कुछ सरकारी विभागों के ऑफिस होंगे. इसके अलावा नया सरकारी सचिवालय (या कहिए ऑफिस कॉम्प्लेक्स) भी बनाया जाना है, लेकिन उसका निर्माण कार्य फिलहाल रुका हुआ है.
 
इसका निर्माण शापूरजी पैलोनजी ने किया है, जो रीयल एस्टेट के क्षेत्र की बड़ी कंपनी है, और यह कुछ दिन पहले टाटा सन्स के चेयरमैन रहे साइरस मिस्त्री के परिवार की कंपनी है. इस घर के निर्माण की लागत 35 करोड़ रुपये रहनी थी, लेकिन अंतिम बिल कथित रूप से 50 करोड़ रुपये के आसपास रहा.
 


इस आलीशान घर का हर पहलू वास्तु और फेंग शुई के विशेषज्ञों की सलाह से तय किया गया है. उन्होंने यह नया कॉम्प्लेक्स बनाने का फैसला ही इसलिए किया था, क्योंकि सरकार का मौजूदा मुख्यालय और उनका घर वास्तु के लिहाज़ से ठीक नहीं बताया जाता था.
 

अब तक 62-वर्षीय केसीआर इस नए घर के ठीक पीछे बने एक घर में रहते हैं, जो नए की तुलना में काफी छोटा है. केसीआर के परिवार के पास हैदराबाद में ही एक और घर है, उनका एक घर उनके गृहनगर में भी है और इन दोनों के अलावा वे हैदराबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर बने एक फार्महाउस के भी मालिक हैं.

विपक्ष ने इस बात को लेकर केसीआर की कड़ी आलोचना की है कि वह करदाताओं के पैसे से शानदार घर बनवा रहे हैं, जबकि आम आदमी नकदी संकट की वजह से परेशानियां झेल रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
एंटी पेपर लीक कानून हुआ लागू, 10 साल की कैद और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान
तेलंगाना के सीएम केसीआर ने बुलेटप्रूफ खिड़कियों वाले 9 एकड़ में फैले आलीशान आवास में किया गृह प्रवेश
मुलाकात हुई क्या बात हुई? BJP सांसद से उनके घर पर जाकर मिलीं सीएम ममता बनर्जी
Next Article
मुलाकात हुई क्या बात हुई? BJP सांसद से उनके घर पर जाकर मिलीं सीएम ममता बनर्जी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;