यह ख़बर 04 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली में नाटकीय रूप से घटे अपराध : चिदंबरम

खास बातें

  • गृहमंत्री चिदंबरम ने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दो साल के दौरान आपराधिक घटनाओं में नाटकीय रूप से गिरावट दर्ज की गई है।
New Delhi:

केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दो साल के दौरान आपराधिक घटनाओं में नाटकीय रूप से गिरावट दर्ज की गई है। चिदंबरम ने अपने मंत्रालय की दिसंबर, 2010 की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए संवाददाताओं से कहा, दिल्ली में पिछले दो साल में आपराधिक घटनाओं में नाटकीय रूप से गिरावट आई है। आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। यह पूछने पर कि पिछले कुछ समय से दिल्ली महिलाओं के लिए लगातार असुरक्षित होती जा रही है और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने अपराधों को लेकर जो बात कही है, आंकड़ों के आधार पर कही है और आंकड़े कह रहे हैं कि आपराधिक घटनाओं में कमी आई है। चिदंबरम ने कहा, दिल्ली एक बड़ा शहर है। एक बड़े शहर में अपराध होते ही हैं। सवाल प्रभावशाली पुलिस व्यवस्था का है। आम धारणा, जो प्रमुखतया मीडिया खबरों से बनी है, के विपरीत मेरे हिसाब से दिल्ली में अपराध कम हुए हैं और पुलिस पहले के मुकाबले अधिक प्रभावशाली हुई है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com