विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2012

तेलंगाना का जल्द समाधान चाहते हैं चिदंबरम

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि केन्द्र सरकार तेलंगाना मसले का जल्द से जल्द समाधान करने की इच्छुक है लेकिन इस बारे में कोई समयसीमा बताने से इनकार किया।

चिदंबरम ने कहा कि तेलंगाना के सांसदों और कांग्रेस सहित विभिन्न पार्टियों के नेताओं को सरकार ने आश्वासन दिया है कि इस मसले का सरकार जल्द से जल्द समाधान करना चाहती है। उन्होंने बताया कि सभी लोगों ने केन्द्र से आग्रह किया है कि तेलंगाना पर सरकार जल्द अंतिम फैसला करे।

गृह मंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश के आठ में चार राजनीतिक दलों को अभी तेलंगाना मसले पर अपनी राय देनी है, जिनमें कांग्रेस भी शामिल है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इन दलों की राय आ जाएगी।

यह पूछे जाने पर कि तेलंगाना मुद्दे के समाधान के लिए क्या कोई समयसीमा है, चिदंबरम ने कहा, ‘कोई समयसीमा नहीं दी जा सकती।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, Telangana Issue, P. Chidambaram, पी. चिदंबरम