नई दिल्ली:
केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान को सौंपी गई 50 अति वांछित आतंकवादियों की सूची में वजहुल कमर खान का नाम चूकवश रह गया। उन्होंने इस गलती की जिम्मेदारी भी ली। उधर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने खान का नाम अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। चिदम्बरम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह कोई महत्वपूर्ण गलती नहीं है। यह चूक है। केंद्रीय गृह मंत्रालय इसकी जिम्मेदारी लेता है।" उन्होंने कहा, मुम्बई पुलिस ने हालांकि खुफिया ब्यूरो को खान की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन उसने एजेंसी को इंटपोल रेड कॉर्नर नोटिस का सामना कर रहे अपराधियों की सूची में से उसका नाम हटाने के लिए औपचाारिक जानकारी नहीं दी थी। इस बीच, सीबीआई ने पाकिस्तान को सौंपी गई 50 अति वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल खान का नाम अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। सीबीआई की वेबसाइट पर खान का नाम उन आतंकवादियों के साथ था, जो भारत में विभिन्न बम विस्फोटों में वांछित हैं। खान महाराष्ट्र के ठाणे में रहता है। उसे 2009 में 2003 के मुलुंड बम विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में अदालत से उसे जमानत मिल गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चूकवश, अति वांछित, गलती, चिदम्बरम