विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2017

श्रीनगर : अलगाववादियों के प्रदर्शनों के मद्देनजर कई इलाकों में लगाया गया प्रतिबंध

पुलिस का कहना है कि खानयार, नौहट्टा, रैनवाड़ी, एम.आर.गंज,, सफा कदल, मैसूमा और क्रालखंड के अधिकार क्षेत्रों में शुक्रवार को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंध रहेगा.

श्रीनगर : अलगाववादियों के प्रदर्शनों के मद्देनजर कई इलाकों में लगाया गया प्रतिबंध
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में प्रतिबंध
  • सुरक्षा के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में प्रतिबंध
  • अलगाववादियों ने किया प्रदर्शन का ऐलान
  • घाटी में चोटी कटने की घटनाएं भी लगातार आ रही हैं सामने
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अलगाववादियों द्वारा आहूत प्रदर्शनों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर श्रीनगर के कई हिस्सों में शुक्रवार को प्रतिबंध लगाया है. पुलिस का कहना है कि खानयार, नौहट्टा, रैनवाड़ी, एम.आर.गंज,, सफा कदल, मैसूमा और क्रालखंड के अधिकार क्षेत्रों में शुक्रवार को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंध रहेगा.

घाटी में इस साल अब तक 164 आतंकी ढेर, 45 जवान शहीद

पुलिस ने कहा, ये प्रतिबंध शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाए गए हैं. घाटी में बीते एक महीने में चोटी कटने की दर्जनभर से ज्यादा घटनाएं हुई हैं लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की मदद के बजाए स्थानीय लोग निर्दोष लोगों की पिटाई कर रहे हैं.
घाटी में और फिदायीन हमले की फिराक में हैं आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com