विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2016

छत्तीसगढ़ : पुलिस ने किया बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी का दावा

छत्तीसगढ़ : पुलिस ने किया बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी का दावा
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ पुलिस ने बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि कांकेर के पास नक्सलियों के एक बड़े कैंप को खत्म करने के साथ दंतेवाड़ा में 4 'कट्टर नक्सलियों' को मुठभेड़ में मार गिराया है. इसमें हथियार और गोला बारूद बरामद होने की खबर है.

एनडीटीवी इंडिया से बातचीत में छत्तीसगढ़ के एंटी नक्सल ऑपरेशन प्रमुख डीएम अवस्थी ने कहा कि बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे उत्तरी कांकेर के आमादेड़ा गांव के पास एक बड़े कैंप पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने छापा मारा.

उन्होंने कहा कि “इस कैंप में 12 टैंट लगे थे. हमारे मुताबिक वहां करीब 40 नक्सली रहे होंगे जो भाग गए हैं. यहां से हथियार भी बरामद किए गए हैं. हमारे जवान उनका पीछा कर रहे हैं, हमें उनके खिलाफ कामयाबी की उम्मीद है."

इससे पहले दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा से मुठभेड़ की खबर आई थी जिसमें पुलिस ने चार खतरनाक नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है. मौके से बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद होने की बात भी पुलिस कह रही है. इस ऑपरेशन को छत्तीसगढ़ पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स और सीआरपीएफ ने मिल कर अंजाम दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़ पुलिस, बस्तर, नक्सली ढेर, नक्सली मुठभेड़, दंतेवाड़ा, कांकेर, डीएम अवस्थी, Chhattisgarh Police, Bastar, Naxal Area, Dantewada
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com