छत्तीसगढ़ सरकार का 'शराब ऐप' हिट, दिन ढलने तक बिक गई 4 करोड़ से ज्यादा की शराब

छत्तीसगढ़ सरकार ने अब शराब आपके घर तक पहुंचाने का इंतजाम किया है. ऑनलाइन ऑर्डर कीजिए और घर बैठे शराब का आनंद लीजिए. इसके लिए बाकायदा ऐप भी बन गया है.

छत्तीसगढ़ सरकार का 'शराब ऐप' हिट, दिन ढलने तक बिक गई 4 करोड़ से ज्यादा की शराब

छत्तीसगढ़ में शाम तक ऑनलाइन बिक गई 4 करोड़ से ज्यादा की शराब।

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के लॉकडाउन में सरकार ने पीने वालों का खास ख्याल रखा है. राज्य में शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई है. सरकार का तर्क है कि दूसरे राज्यों में शराब मिल रही है और इधर अवैध शराब की वजह से लोगों की जान जा रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने अब शराब आपके घर तक पहुंचाने का इंतजाम किया है. ऑनलाइन ऑर्डर कीजिए और घर बैठे शराब का आनंद लीजिए. इसके लिए बाकायदा ऐप भी बन गया है. लोग इस ऐप का कायदे से और जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. बता दें कि शराब को लेकर सरकारें अक्सर दुविधा में रहती हैं. आर्थिक तौर पर ये बहुत फायदे वाला महकमा है. जबकि सामाजिक तौर पर इसे अब भी संदेह से देखा जाता है. ऐसे में देखना है लॉकडाउन में शराब की ऑनलाइन बिक्री के छत्तीसगढ़ सरकार के फैसले को लोग किस तरह लेते हैं.

सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक डिलीवरी

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई शराब की ऑनलाइन बिक्री सुबह 9 बजे से शुरू होकर रात के 8 बजे तक जारी रहेगी. सेल्समैन विकास ने कहा, ''ग्राहक जिस दुकान से शराब बुक करता है, उस दुकान से शराब लेकर हम ग्राहक के घर छोड़ते हैं. शराब की होम डिलीवरी के लिए मेरे पास करीब 20 से 22 ऑर्डर आ चुके हैं.''

पहले ही दिन हिट हुआ शराब पर सरकार का प्रयोग 

आर्थिक तौर पर राज्य सरकार का प्रयोग पहले ही दिन हिट हो चुका है. शाम 5 बजे तक 4 करोड़ 32 लाख के ऑनलाइन ऑर्डर आ चुके हैं. एक ऑर्डर औसतन 1500 रुपये के आसपास का है. सरकार का कहना है, इससे शराब के नाम पर जहरीली या नकली शराब का खतरा खत्म होगा. शराब की ऑनलाइन बिक्री पर छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा, ''हमारी पुलिस लगातार अवैध शराब को रोकने की कोशिश कर रही है. यह समस्या सिर दर्द बनती जा रही है. छत्तीसगढ़ में शराब बंद होने की वजह से, लोग दूसरा चीज पी रहे हैं. बिलासपुर और रायपुर में दुखद घटना हुई. इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है, कि पिछली बार की तरह इस बार भी ऑनलाइन शराब की बिक्री होगी.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

BJP कोरोनाकाल में छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की होम डिलिवरी शुरू की