विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2012

चेन्नई में बैंक डकैती के पांच संदिग्धों की मुठभेड़ में मौत

चेन्नई में बैंक डकैती के पांच संदिग्धों की मुठभेड़ में मौत
पुलिस आयुक्त जेके त्रिपाठी ने बताया कि बैंक डकैती के सिलसिले में बुधवार रात करीब एक बजे पांचों व्यक्ति मुठभेड़ में गोली लगने से मारे गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: चेन्नई में बैंक डकैती के मामले में कथित तौर पर लिप्त पांच अपराधी एक मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस आयुक्त जेके त्रिपाठी ने बताया कि बैंक डकैती के सिलसिले में बुधवार रात करीब एक बजे पांचों व्यक्ति मुठभेड़ में गोली लगने से मारे गए।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस के एक दल ने वेलाचेरी में वंदीकारन मार्ग पर एक मकान को रात एक बजे के आसपास घेर लिया और संदिग्धों को बाहर आने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे दो निरीक्षक घायल हो गए।

चेन्नई में इस साल दिन दहाड़े बैंक में डकैती के दो मामले हुए थे। 20 फरवरी को शहर के बाहरी इलाके में कीलकट्टालई स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक की एक शाखा से चार सशस्त्र व्यक्तियों ने 14 लाख रुपये लूट लिए थे। ऐसी ही एक घटना 23 जनवरी को हुई थी, जब पेरूंगुड़ी के निकट बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से चार सशस्त्र व्यक्ति 19 लाख रुपये लूटकर भाग गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bank Robbery Suspect, Chennai Bank Robberies, Chennai Encounter, चेन्नई मुठभेड़, चेन्नई बैंक डकैती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com