तमिलनाडु में 170 करोड़ रुपये नकदी की जब्ती के मामले में व्यवसायी शेखर रेड्डी गिरफ्तार

तमिलनाडु में 170 करोड़ रुपये नकदी की जब्ती के मामले में व्यवसायी शेखर रेड्डी गिरफ्तार

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

नई दिल्ली:

व्यवसायी जे शेखर रेड्डी के चेन्नई स्थित आवास एवं कार्यालय पर आयकर की तलाशी में 127 किलोग्राम सोना और नोटबंदी के बाद 170 करोड़ रुपये नकदी जब्त किए जाने के बाद सीबीआई ने व्यवसायी और उनके सहयोगी के श्रीनिवासुलू को गिरफ्तार कर लिया.

सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु के मुख्य सचिव पीआरएम राव के बेटे के साथ व्यवसायी के ताल्लुकात भी आयकर विभाग की जांच के घेरे में है और ऐसा माना जा रहा है कि ठेकेदार रेड्डी ने राज्य भर में खनन के ठेके हासिल करने में कथित तौर पर उनका सहयोग लिया.

आयकर विभाग द्वारा बुधवार को राव के परिसरों की तलाशी ली गई है. सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने रेड्डी और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के अलावा भादंसं के तहत आपराधिक साजिश रचने और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com