विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2014

इमारत हादसा : मृतकों की संख्या हुई 55, मुख्यमंत्री ने किया जांच आयोग का गठन

चेन्नई:

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने उपनगर पोरूर के निकट हुए इमारत हादसे की जांच के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर रघुपति की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग के गठन का आज आदेश दिया।

जयललिता ने एक बयान में कहा, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 55 लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति रघुपति आयोग निर्माणाधीन 11 मंजिला इमारत के गिरने के वजहों की जांच करेंगे।

उन्होंने कहा, आयोग देखेगा कि किन चीजों को नजरंदाज किया गया, जिसके कारण ऐसा हादसा हुआ और कई श्रमिकों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। यह तय किया जाएगा कि कौन इसके लिए जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए आयोग एहतियाती उपाय भी सुझाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग की रिपोर्ट के आधार पर उनकी सरकार आगे कदम उठाएगी।

जयललिता ने कहा कि 27 लोगों को इमारत के मलबे से निकाला गया और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्नई, चेन्नई में इमारत गिरी, जयललिता, Chennai Building Collapse, Chennai