केमिकल हमले से बचने के लिए मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल, 300 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शामिल

केमिकल हमले से बचने के लिए मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल, 300 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शामिल

खास बातें

  • मॉकड्रिल में 300 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी शामिल थे
  • NDRF, NSG, IB और दिल्ली पुलिस समेत 10 एजेंसियां शामिल
  • मेट्रो में हर दिन यात्रियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है
नई दिल्ली:

आतंकियों की तरफ से हमले के नए-नए तरीकों को लेकर आम लोगों को बचाने के लिए सीआईएसएफ़ ने मॉक ड्रिल की. केमिकल हमले होने पर सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियां और बचाव करने के लिए की गई मॉकड्रिल में 300 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी शामिल थे.

मॉक ड्रिल जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन पर हुई. इसमें NDRF, NSG, IB और दिल्ली पुलिस समेत 10 एजेंसियां शामिल थीं. दिल्ली एनसीआर में मेट्रो में हर दिन यात्रियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. आतंकी भीड़ वाले स्थानों पर हमले की साज़िश रचते रहे हैं और यही वजह है कि मॉक ड्रिल से हर हालात में निपटने की तैयारियों का पता चलता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com