
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
छत्तीसगढ़ सरकार ने 36 स्टार्टअपों का चयन किया है. यह उसकी उद्यमिता और नवोन्मेष के संवर्द्धन के लिए पिछले साल शुरु की गई एक महत्वाकांक्षी योजना ‘स्टार्टअप छत्तीसगढ़ ग्रांड चैलेंज’ का हिस्सा है.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज इस योजना के पहले चरण के तहत स्टार्टअपों को सुविधा देने के लिए इनका चयन किया.
पढ़ें- अब आधार बिना नहीं दे पाएंगे ओपन स्कूल एग्जाम
उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने विचारों को वाणिज्यिक उत्पाद के रुप में बदलने के लिए निडर होने की जरूरत है. ‘स्टार्टअप छत्तीसगढ़ ग्रांड चैलेंज’ पहल कई युवा योग्यताओं को उड़ान भरने का मौका देगा ताकि वह कल के उद्यमी नेतृत्वकर्ता बन सकें.
पिछले दिनों देश के आईआईटी ने कई सीईओ और सीएमडी क्लब पैदा किए हैं पर स्टार्टअप के जमाने में आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर वी फाउंडेशन (WEE- वीमेन एंत्रेप्रेन्यूरशिप एंड एम्पावरमेंट ) ने एक नई जिम्मेदारी ली है, महिला स्टार्टअप क्लब बनाने की. पांच बेहतरीन स्टार्टअप को भारत सरकार पांच-पांच लाख रुपये की ग्रांट भी दे रही है.
आईआईटी दिल्ली के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को तीन भागों में बनाया गया है और इसे नाम दिया गया है ''सत्यम शिवम् सुंदरम.'' इसमें स्टार्टअप को बिजनेस के तरीके से लेकर मार्केटिंग, सेल्स और फंडिंग के तौर तरीके न सिर्फ बताए जाते हैं बल्कि उनको वह हर सहायता दी जाती है जो उन्हें मार्केट में प्रतिस्पर्धी बना सके.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज इस योजना के पहले चरण के तहत स्टार्टअपों को सुविधा देने के लिए इनका चयन किया.
पढ़ें- अब आधार बिना नहीं दे पाएंगे ओपन स्कूल एग्जाम
उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने विचारों को वाणिज्यिक उत्पाद के रुप में बदलने के लिए निडर होने की जरूरत है. ‘स्टार्टअप छत्तीसगढ़ ग्रांड चैलेंज’ पहल कई युवा योग्यताओं को उड़ान भरने का मौका देगा ताकि वह कल के उद्यमी नेतृत्वकर्ता बन सकें.
पिछले दिनों देश के आईआईटी ने कई सीईओ और सीएमडी क्लब पैदा किए हैं पर स्टार्टअप के जमाने में आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर वी फाउंडेशन (WEE- वीमेन एंत्रेप्रेन्यूरशिप एंड एम्पावरमेंट ) ने एक नई जिम्मेदारी ली है, महिला स्टार्टअप क्लब बनाने की. पांच बेहतरीन स्टार्टअप को भारत सरकार पांच-पांच लाख रुपये की ग्रांट भी दे रही है.
आईआईटी दिल्ली के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को तीन भागों में बनाया गया है और इसे नाम दिया गया है ''सत्यम शिवम् सुंदरम.'' इसमें स्टार्टअप को बिजनेस के तरीके से लेकर मार्केटिंग, सेल्स और फंडिंग के तौर तरीके न सिर्फ बताए जाते हैं बल्कि उनको वह हर सहायता दी जाती है जो उन्हें मार्केट में प्रतिस्पर्धी बना सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं