एनआईए ने पिछले साल पटना में नरेंद्र मोदी की रैली में सिलसिलेवार विस्फोट से जुड़े मामले में पटना की एक अदालत में प्रतिबंधित सिमी गुट के कार्यकर्ता हैदर अली सहित 10 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।
विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल करने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आरोप लगाया है कि झारखंड का सिमी प्रभारी अली ने मोदी को निशाना बनाने के लिए अन्य के साथ मिलकर कथित तौर पर साजिश रची।
आरोपपत्र के मुताबिक आरोपी मोदी को निशाना बनाना चाहते थे, क्योंकि उनका मानना था कि अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं, तो यह उनके हितों के खिलाफ होगा। इस साजिश को अंजाम देने के लिए अली और उसके सहयोगियों ने विभिन्न रैलियों के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और हमले की साजिश रची।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं