आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश को उन्हीं के घर में सावधानीपूर्वक हिरासत में रखा गया है. उनकी पार्टी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के कई नेता आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इसी के चलते चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश को विरोध प्रदर्शन में भाग लेने से रोकने के लिए उन्हीं के आवास पर सावधानीवश हिरासत में रखा गया है.
चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP में बगावत, सांसद बोले- अपने पालतू कुत्ते को कंट्रोल करो वरना...
तेदेपा ने सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी द्वारा कथित हिंसा और धमकी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन की योजना बनाई थी. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने आरोप लगाया कि टीडीपी के आठ कार्यकर्ता मारे गए हैं और पिछले सप्ताह सत्ता में 100 दिन पूरे करने वाले रेड्डी की पार्टी से कई खतरे हैं.
Video: चंद्रबाबू नायडू के धरने में विपक्षी एकता की झलक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं