नई दिल्ली:
पाकिस्तान की कोटलखपत जेल में फरवरी महीने में मारे गए भारतीय कैदी चमेल सिंह का परिवार सरकार से बेहद खफा है। उनका परिवार अब चमेल सिंह को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहा है।
चमेल सिंह के परिवार को गुस्सा इस बात पर है कि चमेल और सरबजीत की मौत जब एक ही हालात में हुई, ऐसे में सरबजीत को शहीद का दर्जा और मुआवज़ा दिया गया लेकिन चमेल की किसी ने सुध नहीं ली।
चमेल सिंह के परिवार ने धमकी दी है कि अगर सरकार ने चमेल सिंह को शहीद का दर्जा नहीं दिया तो पूरा परिवार खुदक़ुशी कर लेगा।
चमेल सिंह के परिवार को गुस्सा इस बात पर है कि चमेल और सरबजीत की मौत जब एक ही हालात में हुई, ऐसे में सरबजीत को शहीद का दर्जा और मुआवज़ा दिया गया लेकिन चमेल की किसी ने सुध नहीं ली।
चमेल सिंह के परिवार ने धमकी दी है कि अगर सरकार ने चमेल सिंह को शहीद का दर्जा नहीं दिया तो पूरा परिवार खुदक़ुशी कर लेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं