विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2014

कश्मीरियों को झूठे मामलों में फंसाने के लिए एनआईए का इस्तेमाल कर रहा केंद्र : गिलानी

श्रीनगर:

हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कश्मीरियों को झूठे मामलों में फंसाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का इस्तेमाल कर रही है।

गिलानी ने कहा, 'एनआईए जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए बड़ी समस्या बन गई है। एनआईए को इतने ज्यादा अधिकार दे दिए गए हैं कि लोगों को महज संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया जा सकता है और दिल्ली ले जाया जा सकता है।'

उन्होंने कहा कि पहले अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहने के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों पर स्थानीय अदालतों में मुकदमा चलता था।

गिलानी ने कहा, 'लेकिन अब उन्हें एनआईए गिरफ्तार कर सकती है और दिल्ली की अदालतों में मुकदमों के लिए वहां ले जाया जा सकता है। यह कश्मीर में चल रहे आंदोलन को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।'

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एनआईए के स्थानीय अधिकारी इलाके के कारोबारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं और उन्हें किसी मामले में नहीं फंसाने के लिए उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं।

गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान और इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) को अपने कब्जे वाले इलाकों में इस्लाम के सबक के मुताबिक अल्पसंख्यकों की हिफाजत करनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हुर्रियत कांफ्रेंस, सैयद अली शाह गिलानी, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, कश्मीरियों पर मुकदमें, एनआईए, Hurriyat Conference, Sayyad Ali Shah Gilani, National Investigative Agency, NIA, Cases On Kashmiris
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com