विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2016

कामगारों के बैंक खाते खुलवाने के लिए आज से अभियान चलाएगी सरकार

कामगारों के बैंक खाते खुलवाने के लिए आज से अभियान चलाएगी सरकार
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह उन कामगारों के बैंक खाते खुलवाने के लिए शनिवार से वित्त सेवा विभाग के साथ मिलकर एक अभियान शुरू करेगी, जो अभी तक बैंकिंग सेवाओं से दूर हैं.

इसके तहत संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों के कामगारों के बैंक खाते खुलवाने पर जोर दिया जाएगा. श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, श्रम और रोजगार मंत्रालय संगठित तथा असंगठित क्षेत्र के उन कामगारों के बैंक खाते खुलवाने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू कर रहा है, जिनके अभी खाते नहीं हैं.'

यह पहल वित्तीय सेवा विभाग के साथ मिलकर की जा रही है. इसके तहत 26 नवंबर से हर जिले में चिन्हित स्थानों पर बैंक खाते खोलने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे. इसमें कहा गया है कि सरकार डिजिटल लेनदेन पर जोर दे रही है।

श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने बयान में कहा है, 'हमने इस बारे में सभी राज्य सरकारों को संदेश भेज दिया है.' उल्लेखनीय है कि सरकार ने यह कदम नोटबंदी के फैसले के मद्देनजर उठाया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बैंक खाता, कामगारों का खाता, श्रम मंत्रालय, बंडारू दत्तात्रेय, Bank Account, Unorganised Sector Workers, Labour Ministry, Bandaru Dattatreya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com