विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2016

केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए इंटरव्यू समाप्त करने के संबंध में रिपोर्ट मांगी

केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए इंटरव्यू समाप्त करने के संबंध में रिपोर्ट मांगी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों से जूनियर स्तर पर भर्तियों के लिए इंटरव्यू समाप्त करने के संबंध में केंद्र को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है जिन पर संबंधित मंत्रियों ने मुहर लगाई हो। इससे पहले उन्हें पिछले सप्ताह तक रिपोर्ट भेजने को कहा गया था।

सभी केंद्रीय मंत्रालयों को मंत्री या प्रभारी मंत्री की मंजूरी से इंटरव्यू समाप्त करने के संदर्भ में सात जनवरी तक सूचना देने को कहा गया था। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश में कहा, ‘हालांकि निर्दिष्ट प्रारूप के साथ समेकित जानकारी अभी तक नहीं मिली है।’ विभाग ने गुरुवार तक जानकारी देने को कहा।

प्रधानमंत्री ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के भाषण में इस बाबत घोषणा की थी जिसके बाद डीओपीटी ने फैसला किया था कि भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों, संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों, स्वायत्त संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में जूनियर स्तर के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार नहीं लिये जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरकारी नौकरी, इंटरव्‍यू, केंद्र सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, Government Job, Government Job Interview, Central Government, PM Narendra Modi, DoPT, Department Of Personnel & Training
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com