विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2020

ट्रे़ड यूनियनों की टीम ने हाथरस में पीड़ित परिवार से की मुलाकात

पीड़ित परिवार की मामले की सुप्रीम कोर्ट द्वारा न्यायिक जांच की मांग का ट्रेड यूनियनों के दल ने समर्थन किया

ट्रे़ड यूनियनों की टीम ने हाथरस में पीड़ित परिवार से की मुलाकात
ट्रेड यूनियनों की टीम ने हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
नई दिल्ली:

सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (CITU), अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS), अखिल भारतीय कृषि मज़दूर संघ (AIAWU) और अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ (AIDWA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को यूपी के हाथरस के गुलगढ़ी गांव का दौरा किया. वहां उच्च जाति के लोगों द्वारा दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या की गई है. प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और एकजुटता दिखाई.

लड़की के पिता ओमप्रकाश ने टीम को बताया कि उन्हें भाजपा नेतृत्व वाली राज्य सरकार या उसके द्वारा घोषित सीबीआई जांच में विश्वास नहीं है.

पीड़ित परिवार चाहता है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले की न्यायिक जांच की जाए. टीम ने पीड़ित परिवार की मांग का समर्थन किया और आवश्यकता के अनुसार कानूनी सहायता सहित समर्थन देने का आश्वासन दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com