विज्ञापन
This Article is From May 09, 2017

योगी आदित्यानाथ के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र से वापस भेजे 5 सीनियर आईएएस अधिकारी

केंद्र सरकार में कार्यरत पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को वापस उत्तर प्रदेश भेजा गया है. राज्य सरकार ने केंद्र से उत्तर प्रदेश कैडर के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की सेवाएं मांगी थीं. इसके बाद यह कदम उठाया गया है.

योगी आदित्यानाथ के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र से वापस भेजे 5 सीनियर आईएएस अधिकारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भेजने की मांग की थी (फाइल फोटो)
केंद्र सरकार में कार्यरत पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को वापस उत्तर प्रदेश भेजा गया है. राज्य सरकार ने केंद्र से उत्तर प्रदेश कैडर के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की सेवाएं मांगी थीं. इसके बाद यह कदम उठाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली नियुक्ति संबंधी कैबिनेट समिति (एसीसी) ने पांच अधिकारियों को अपने कैडर में वापस भेजे जाने को मंजूरी दी. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार इन अधिकारियों में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक कुमार शामिल हैं, जो कि वस्त्र मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं. 

उनके अलावा संजय आर. भूसरेड्डी, प्रशांत त्रिवेदी, शशि प्रकाश गोयल (सभी 1989 बैच) को भी वापस भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि वापस भेजे गए अधिकारियों में 1992 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव शामिल हैं, उन्हें 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बाद मुक्त किया जाएगा. श्रीवास्तव अभी आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं.

डीओपीटी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इन वरिष्ठ अधिकारियों को राज्य में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किए जाने की संभावना है. राज्य में 100 से अधिक आईएएस अधिकारियों की कमी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री से 10 अधिकारी वापस उत्तर प्रदेश भेजने की मांग की थी. पिछले महीने अविनाश कुमार अवस्थी को केंद्र से लखनऊ भेजा गया था. अवस्थी गोरखपुर के जिलाधिकारी रहे हैं. 

(इनपुट पीटीआई से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सीतापुर में भेड़ियों का आतंक, महिला और बच्चों पर किया हमला, दहशत में लोग
योगी आदित्यानाथ के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र से वापस भेजे 5 सीनियर आईएएस अधिकारी
'बुलडोजर चलाने के लिए बुलडोजर जैसी क्षमता होनी चाहिए...', अखिलेश पर CM योगी  का पलटवार
Next Article
'बुलडोजर चलाने के लिए बुलडोजर जैसी क्षमता होनी चाहिए...', अखिलेश पर CM योगी का पलटवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com