विज्ञापन
This Article is From May 29, 2016

मध्य रेलवे ने महिला यात्रियों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए ‘पैनिक बटन’ शुरू किया

मध्य रेलवे ने महिला यात्रियों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए ‘पैनिक बटन’ शुरू किया
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: ट्रेनों में  उद्देश्य से मध्य रेलवे ने आपात स्थिति में अधिकारियों को चौकस करने के लिए ‘पैनिक बटन’ प्रणाली शुरू की है। मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि प्रायोगिक स्तर पर पिछले हफ्ते लोकल ट्रेन की चार महिला बोगियों में रेड पुश बटन लगाया गया।

उन्होंने कहा कि अभी महिला यात्रियों को आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों या एसएमएस का सहारा लेना पड़ता है या फिर चेन खींचना पड़ता है, लेकिन इस प्रणाली के तहत तत्काल कार्रवाई की जा सकती है। मध्य रेलवे की एक विज्ञप्ति में इस सुविधा के बारे में कहा गया है कि आपात स्थिति में महिला यात्री अलार्म चेन के पास लगे इस बटन को दबा सकती हैं जिससे कोच के बाहर उपलब्ध फ्लैशर इकाइयों पर एक ऑडियो-विजुअल संकेत मिलेगा और यात्री और प्लेटफॉर्म पर कर्मचारी सतर्क हो जाएंगे।

इस बीच, रेलवे के विशेषज्ञों ने कहा कि महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मध्य रेलवे का यह एक स्वागतयोग्य कदम है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Central Railway, Panic Button, पैनिक बटन, मध्य रेलवे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com