विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2014

पाकिस्तान को युद्धविराम का लगातार उल्लंघन बहुत महंगा पड़ेगा : अरुण जेटली

नई दिल्ली:

रक्षामंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के किए जा रहे हमलों का सामना करने में हमारे सशस्त्र बल सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान लगातार यह दुस्साहस करता रहा तो हमारे बल इस दुस्साहस की वह कीमत वसूलेंगे, जो उसे बहुत महंगी पड़ेगी। रक्षामंत्री ने कहा कि पाकिस्तान अगर सीमा पर शांति चाहता है तो उसे बेवजह की जा रही यह गोलीबारी और गोलाबारी बंद करनी चाहिए।

जेटली ने साफ किया कि पाकिस्तान साफतौर पर संघर्षविराम के उल्लंघनों में हमलावर है। जब सीमा पार से गोलीबारी जारी हो तो आप कैसे बातचीत कर सकते हैं।

पाकिस्तान द्वारा की जा रही फायरिंग में इस हफ्ते करीब आठ नागरिकों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल हो घए हैं। पाकिस्तान का दावा है कि उसके नौ नागरिकों की मौत हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संघर्षविराम का उल्लंघन, अरुण जेटली, पाकिस्तान की फायरिंग, पाकिस्तान को चेतावनी, Arun Jaitley, Ceasefire Violation, Defence Minister, Pakistan Firing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com